जब भी मिलने आओ तो हमसे बहुत गहरे पानी में आना,
क्योंकि बेशकीमती खजाना किनारों पर नही मिला करता है।
मेरा स्टाईल और मेरा Attitude दोनों तेरी औकात से बाहर हैं
जिस दिन इसे जान जायेगा,
उस दिन जान से जायेगा।
हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सज़ा देते हैं,
हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं।
इन्कार है जिन्हे आज मुझसे मेरा वक्त देखकर,
मै खूद को इतना काबील बनाउंगा
वो मिलेंगे मूझसे वक्त लेकर!
अजीब सी आदत और गज़ब की फितरत है मेरी,
मोहब्बत हो या नफरत बहुत शिद्दत से करता हूँ।
सकून आता था जिसे तेरे साथ बात करने के बाद
सोच वो कैसे ज़िंदा है तेरे जाने के बाद
नाम एक दिन में नही बनता है,
लेकिन हां एक दिन जरूर बनता है।