मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में..
वरना जिंदगी बीत जाएगी बस रोने में
अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर करता है ,
सच्ची मोहब्बत तो इशारों में ही सिमट जाती है
ये तो हम हैं जो तेरी मोहब्बत निभा रहे हैं,
जिस दिन छोड़ गये, उस दिन औकात पता चल जायेगी खुद की।
जो खोटे सिक्के कभी चले ही नहीं बाजार में ..
आज कमियाँ ढूँढ रहे है हमारे किरदार में
कुछ चीजें पैसो से नहीं मिलती,
और मुझे उन्ही चीजो का शौक है
मैं आज तक अकेली हूँ,
नसीब ही खराब है, मेरा नही लड़को का,
जो आज तक कोई Impress ही नही कर पाया।
फर्क बहुत है तेरी और मेरी तालीम में,
तूने उस्तादों से सीखा है और मैंने हालातो से .