Shayaris are the best way to tell your feelings to your friends or with someone special. The combination of the words, phrases directly touches the heart of the reader. Therefore, you can easily express your feelings to anyone in this excellent way. If you too want to impress someone with the Shero Shayari aka शेरो शायरी then you are on the right page.
Here we are going to share with you some of the best Hindi Shayari of our collection. You can share these lines with your friends on any social media platform such as Facebook, Instagram, or any other. If you will share these lines then you can excellently impress your friends. Therefore, today we bring here our best collection of Shero Shayari in Hindi font. I hope you will definitely like it. Here is our best collection of Hindi Sher o Shayari or शेरो शायरी 2021.
Romantic Shero Shayari In Hindi 2021 | शेरो शायरी
अपनी हर सांस में आबाद किया है तुमको,
ऐ मेरी जाना बहुत याद किया है तुमको,
मेरी जिंदगी में तुम नहीं तो कुछ भी नहीं,
अपनी जिंदगी से बढ़कर प्यार किया है तुमको।
तुझे भूलना भी चाहूँ तो भुलाऊँ कैसे,
तेरी याद से अपना दामन छुड़ाऊ तो कैसे,
मेरी हर खुसी हर मुस्कान मोहताज़ है तेरी,
मगर तुझको इसका एहसास दिलाऊ कैसे।
कुछ तो बात है तुझमें जो तुझे याद करने को जी चाहता है,
कुछ खास है जो तुझे बाहों में भरने को जी चाहता है,
हम तेरे करीब हैं या नही ये जानते नही हैं मगर ऐ सनम,
फिर भी मोहब्बत में हद से गुज़रने को जी चाहता हैं
जरुरी नहीं की हर समय लबों पर खुदा का नाम आये,
वो लम्हा भी इबादत का होता है जब इंसान किसी के काम आये।
रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूँ,
ऐ मुश्किलों! देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ।
पूछता है जब कोई दुनिया में मोहब्बत है कहाँ,
मुस्करा देता हूँ और याद आ जाती है माँ।
ये मंजिलें बड़ी जिद्दी होती हैं, हासिल कहां नसीब से होती हैं।
मगर वहां तूफान भी हार जाते हैं, जहां कश्तियां जिद्द पे होती हैं।।
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है ,
कभी हँसाती है तो कभी रुलाती है ,
पर जो हर हाल में खुश रहते हैं ,
जिंदगी उन्ही के आगे सर झुकाती है।
जिसने कहा कल, दिन गया टल,
जिसने कहा परसों,बीत गए बरसो
जिसने कहा आज, उसने किया राज।
झूठा अपनापन तो हर कोई जताता है,
वो अपना ही क्या जो पल पल सताता है,
यकीं न करना हर किसी पर क्यूंकि,
करीब कितना है कोई यह तो वक्त बताता है ।
पंछी ने जब जब किया पंखों पर विश्वास,
दूर दूर तक हो गया उसका ही आकाश।
हदे शहर से निकली तो गाँव गाँव चली,
कुछ यादें मेरे संग पांव-पांव चली,
सफ़र जो धुप का हुआ तो तजुर्बा हुआ,
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली।
जिंदगी देने वाले, मरता छोड़ गये
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की
वो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गये
प्रेम परिचय को पहचान बना देता है
वीराने को गुलिस्तान बना देता है
मै आप बीती कहता हु गैरो कि नही
प्रेम इंसान को भगवान बना देता है।
जीने के लिये तेरा एक अरमान ही काफी,
दिल की कलम से लिखी ये दास्तान ही काफी है,
तीरों-तलवार की तुझे क्या जरुरत है हसीना,
क़त्ल करने के लिये तेरी मुस्कान ही काफी है।
मंजिले उनको मिलती है
जिनके सपनों में जान होती है
पंखो से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है
निकाल दे अपने दिल से हर डर को,
नजारे मिलेंगे नए फिर तेरी नजर को,
दामन भर जाएगा सितारों से तेरा
ये दुनिया देखेगी तब तेरे उभरते हुनर को
हर आरजू हमेशा अधूरी नहीं होती,
सच्चे रिश्तों में कभी दूरी नहीं होती,
और जिस दिल में सोनम जैसी महबूबा बस्ती हो,
उसके लिये तो धड़कन भी जरूरी नही होती।

पानी की बूंद कही टिकती नहीं,
ईमानदारी मुझे कही दिखती नहीं
खरीददारो की मंडी में खड़ा है सिधु,
जितनी मर्जी बोली लगा कुछ चीजे ऐसी है जो बिकती नहीं
गुलाबो की खुशबु दीवारे रोक नहीं सकती,
हवाओ का बहाव मीनारे रोक नहीं सकती,
बुलंद हौसले ही जीवन की हकीकत है,
फौलादो की तकदीर तब्दिरे रोक नहीं सकती.
समुद्र शांत हो तो कोई भी नाव चला लेता हैं,
असली मज़ा तो तुफानों से कस्ती निकालने में आता हैं।
मोहब्बत से, इनायत से, वफ़ा से चोट लगती है !
बिखरता फूल हूँ, मुझको हवा से चोट लगती है !
मेरी आँखों में आँसू की तरह इक रात आ जाओ !
तकल्लुफ़ से, बनावट से, अदा से चोट लगती है !!
कांटो में रहकर भी फूलो की तरह महकना सीखो
कीचड़ में रहकर भी दोस्तों कमल की तरह खिलना सीखो
जो परिस्थितियों से घबरा जाये वो लौह पुरुष हो नहीं सकता
राख में रहकर भी अंगारों की तरह दहकना सीखो
सिकंदर हालात के आगे नहीं झुकता
तारा टूट भी जाये जमीन पर आकर नहीं गिरता
गिरते है हजारो दरिया समंदर में
पर कोई समंदर किसी दरिया में नहीं गिरता

सूरज हूँ जिंदगी की चमक छोड़ जाऊँगा,
फिर लौट आने की खनक छोड़ जाऊँगा
मै सबकी आँखों से आंसू समेट कर,
सबके दिलो में अपनी झलक छोड़ जाऊँगा
आप आये जैसे बहार आ गई,
सावन की रिमझिम जैसे फुन्हार आ गई,
मेरी बात पर अगर हंस दिए हुस्न-ए-आला
मानो हंसो की एक कतार आ गई।
ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है, मोहब्बत के लिए,
फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है।
सीख जाओ वक्त पर किसी की चाहत की कदर करना,
कहीं कोई थक ना जाए तुम्हें एहसास दिलाते-दिलाते।
इतनी कामयाबी हासिल करूंगा की तुझे माफी मांगने के लिये
भी लाईन मेँ खडा होना पडेगा…
हम तो आइना है दाग दिखाएंगे चेहरे के,जिसे बुरा लगे वो सामने से हट जाए..
शीशे की तरह कुछ टूटा हुआ है
ना जाने पीछे क्या छूटा हुआ है
मुझसे जुदा ही रही हर खुशी
शायद जिगर का टुकड़ा कोई रूठा हुआ है …
तेरी महफ़िल मे भीड़ तो थी पर माहोल बडा वीरान था
मुझे यू तेरे करीब देख कर हर शकस परेशन था…
यहा सब खामोश है कोई आवाज़ नही करता
सच बोलकर कोई किसी को नाराज़ नही करता…
मुझसे दोस्त नही बदले जाते ,चाहे लाख दूरी होने पर
लोगो के भगवान बदल जाते है मुराद ना पूरी होने पर…
हम अल्फाजो को ढूढते रह गए
और वो आँखों से गज़ल कह गए !!
इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पर ऐ बेखबर !
शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं !!
Love Romantic Sher O Shayari In Two Line in English
Kaash Ik Din Aisa Bhi Aaye Hum Teri Bahon Me Sama Jayen,
Sirf Hum Ho Aur Tum Ho Aur Waqt Hi Thhar Jaye.
Meri Baahon Me Bahekne Ki Sazaa Bhi Sun Le,
Ab Bahut Der Me Main Aazad Karunga Tujh Ko.
Wo Pila Kar Jaam Labon Se Apni Mohabbat Ka,
Ab Kahte Hain Nashe Ki Adat Achhi Nahi Hoti.
Hanste Huye Tujhko Jab Bhi Dekhta Hu Main,
Tu Hi Duniya Hai Meri Yahi Sochta Hun Main.
Khuddari Ko Mere Wo Fizool Kahte Hai
Koi Btaae Unhe Ese Usool Kahte Hai
Conclusion,
Finally, these are our best collection of Shero Shayari in Hindi. Now, you can impress anyone with these best lines. We have also included two lines of Shayari and long sentences Shayaris. Well, you can also find different moods in these sher o Shayari lines here.
Well, now it’s your turn to rock on Social Media. You can now say your heart’s feelings through these Shayaris to your special one. If you liked our collection of Sher-o Shayari in both English & Hindi font, then don’t forget to thanks us by sharing this collection with your friends.
If you want to get more stuff like this, then do visit our site again. Keep visiting Shayari Shop for more such posts!