दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,
लोग दिल में भी दिमाग लिए फिरते हैं।
पांवों के लड़खड़ाने पे तो सबकी है नज़र,
सर पे कितना बोझ है कोई देखता नहीं।
जब तक था दम में दम न दबे आसमाँ से हम,
जब दम निकल गया तो ज़मीं ने दबा लिया।
एक रास्ता ये भी है मंजिलों को पाने का,
सीख लो तुम भी हुनर हाँ में हाँ मिलाने का।
ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है, मोहब्बत के लिए,
फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है।
Wrapping up,
Hope you found some cool & best, awesome two line shayari in Hindi for girlfriend or boyfriend or husband or wife. These दो लाइन शायरी 2019 will help you in your flirting or texting. Keep visiting ShayariShop.in. For more such amazing 2 line shayaris in Hindi on life, love, romantic, attitude, breakup, sad, painful and happy.
Thank You.